पूर्व सैनिक संघ बयाना के सैनिकों ने बयाना वृत्त अधिकारी सीओ खीव सिंह राठौड के विदाई सम्मान समारोह कार्यक्रम किया गया,
बयाना वैर रोड स्थित बगडावत होटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया था,
जिसमें पूर्व सैनिक संघ की ओर से सीओ साहब का साफा एवं माला पहनाकर सम्मान किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की बधाई दी,
जिसमें सैनिक संघ के अध्यक्ष बलराम कांवर,कैप्टन सियाराम छाबडी,सूबेदार मेजर चतर सिंह सिकन्दरा,सूबेदार राजवीर सिंह सिघनिंया,पुरुषोत्तम दमदमा,फौजी अजय पार्षद ,सुनहरी सिकन्दरा,करतार सिंह कसाना एसबीआई गार्ड साहब,राधेश्याम कसाना गुठाकर,बीरेन्दर कांवर,भरतराम खटाना नयागांव,मोहनसिंह महलौनी,जगदीश मदनपुर आदि मौजूद रहे।
0 Comments